UPPSC : विभिन्न विभागों में हो रही 109 पदों पर भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Fri, 18 Oct 2024 5:31:45

UPPSC : विभिन्न विभागों में हो रही 109 पदों पर भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रजिस्ट्रार, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 18 नवंबर है। आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 25 नवंबर को बंद कर दी जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों में कुल 109 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

रजिस्ट्रार : 04 पद
सहायक आर्किटेक्ट : 07 पद
रीडर (आयुर्वेद) : 36 पद
प्रोफेसर (आचार्य) : 19 पद
प्रोफेसर, संस्कृत : 05 पद
इंस्पेक्टर-सरकारी कार्यालय : 02 पद
रीडर (उपाचार्य) : 32 पद
प्रोफेसर (आचार्य) : 03 पद
प्रोफेसर अरबी : 01 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

रजिस्ट्रार के लिए स्नातक की डिग्री या समकक्ष, सहायक वास्तुकार के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई वास्तुकला में स्नातक(यूजी) की डिग्री, रीडर (आयुर्वेद) के लिए संबंधित विषय में सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता के रूप में चार साल के शिक्षण अनुभव के साथ होम्योपैथी में स्नातकोत्तर(पीजी). इंस्पेक्टर-राजकीय कार्यालय के लिए विश्वविद्यालय से स्नातक(यूजी) की डिग्री, प्रोफेसर (आयुर्वेद) के लिए विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में पांच पंचवर्षीय डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य बोर्ड या संकाय से पांच पंचवर्षीय डिग्री और व्याख्याता (अरबी) के लिए अरबी में स्नातकोत्तर(पीजी) डिग्री जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी वर्ग के लिए यह राशि 95 रुपए और पीएच उम्मीदवार के लिए 25 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयन होने के बाद वेतन पद के अनुसार 56100 से 2,09,200 रुपए प्रति माह तक दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन (OTR) करें। रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने में उम्मीदवारों को 72 घंटे लग सकते हैं।
- ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म भरें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# चिली पोटेटो : जब घर बैठे लिया जा सकता है इस चटपटी डिश का मजा, तो रेस्टोरेंट का मुंह क्या देखना #Recipe

# 2 News : इस दिन रिलीज होगी अक्षय, अनन्या व माधवन की फिल्म, ‘इमरजेंसी’ के रिलीज नहीं होने से निराश हैं ये

# 2 News : सामंथा ने वरुण को लेकर बताई यह बात, राज-डीके से की थी खुद को ‘सिटाडेल’ से हटाने की मिन्नतें

# JIO के 84 दिन वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा, एक बार फिर बढ़ी BSNL की चिंता

# 2 News : अब इसलिए हंसी-मजाक करने से बचते हैं शाहरुख खान, यह हसीना है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com