UKPSC में 137 पदों के लिए चाहिए योग्य उम्मीदवार, आवेदन करने से पहले जान लें ये बातें
By: Rajesh Mathur Mon, 11 Sept 2023 5:31:34
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक UKPSC ने RO/ARO पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो चुकी है और ये 29 सितंबर को बंद हो जाएगी। इस भर्ती अभियान से संगठन में 137 पोस्ट भरी जानी है। UKPSC ने आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “इच्छुक/योग्य उम्मीदवारों को संबंधित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में उल्लेखित सभी शर्तों/निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करते समय आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए उम्मीदवार ukpschhelpline@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
रिव्यू ऑफिसर (RO) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कोई भी डिग्री। अंग्रेजी में 9000 की डिप्रेशन प्रति घंटा और हिंदी में 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की टाइपिंग स्पीड। साथ में विंडोज, इंटरनेट, MS वर्ड, MS एक्सेल की नॉलेज जरूरी।
ऐसे होगा चयन
प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवार का भर्ती के लिए चयन होगा।
ये है एप्लीकेशन फीस
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 226 रुपए, एससी/एसटी श्रेणी के लिए 106 रुपए, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 176 रुपए और दिव्यांगों के लिए 26 रुपए एप्लीकेशन फीस (आवेदन शुल्क) रखी गई है।
ये है आयु सीमा
आयु सीमा 18 साल से 40 वर्ष तक रखी गई है। इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इतनी मिलेगी सैलरी
रिव्यू ऑफिसर को 47,600 से लेकर 1,51,100 रुपए प्रति माह और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर को 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
यूं करें आवेदन
- सबसे पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइटpsc.uk.gov.inपर जाएं।
- फिर होम पेज पर उपलब्ध UKPSC RO/ARO भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- फिर अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- फिर कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें।
- अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़े :
# इस राज्य में जूनियर टीचर के 20000 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया
# गुलगुले तो जरूर खाए होंगे आपने, नरम और फूले हुए बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका #Recipe
# कांजी वडा : स्वादिष्ट और चटपटी होने के साथ हाजमे को भी दुरुस्त रखती है यह डिश #Recipe
# भारत बनाम पाक: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, देरी से शुरू होने की उम्मीद
# एक दिन की हड़ताल पर निजी बसें, आज रात 12 बजे से नहीं चलेंगी