UKPSC ने निकाली 613 पदों के लिए वेकेंसी, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

By: Rajesh Mathur Mon, 21 Oct 2024 5:43:03

UKPSC ने निकाली 613 पदों के लिए वेकेंसी, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) 613 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2024 के जरिए ग्रुप सी के तहत लेक्चरर पदों के लिए भर्तियों का ऐलन किया है। कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो गई है। रजिस्ट्रेशन विंडो 7 नवंबर को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार 19 से 28 नवंबर के बीच फॉर्म में करेक्शन करा सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

व्याख्याता पदों के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एनसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान से 2 वर्षीय बीएड की डिग्री होनी जरूरी है। उनकी न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 तक 21 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 साल निर्धारित की गई है। ओबीसी के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 48 साल रखी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 172.30 रुपए का भुगतान करना है। एससी और एसटी आवेदकों के लिए यह राशि 82.30 रुपए और PwD उम्मीदवारों के लिए 22.30 रुपए रखी गई है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया के तहत 3 घंटे की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 200 MCQ होंगे। इसमें कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी और फिर उन उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले वेरिफिकेशन के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे।

मिलेगा इतना वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-8 के तहत 47600 से 151100 रुपए के बीच सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpsc.uk.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर 'भर्ती' सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद 'यूकेपीएससी व्याख्याता भर्ती 2024' नोटिफिकेशन तलाशें और सलेक्ट करें।
- अब 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- फॉर्म तक पहुंचने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।
- अब जरूरी डिटेल्स भरकर, तस्वीर और हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# करांजी : इस पारंपरिक व्यंजन से दिवाली पर बढ़ जाएगी खुशहाली, कई दिनों तक उठाएं लुत्फ #Recipe

# गंदेरबल आतंकी हमले के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा

# इस आतंकी संगठन ने ली जम्मू-कश्मीर में हुए हमले की जिम्मेदारी, लश्कर फ्रंट का है अंग, 7 मरे, 5 घायल

# 2 News : 11.96 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप पर रेमो ने शेयर की पोस्ट, ‘वनवास’ फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

# जानें कहां से खरीदें 38,000 रुपये की छूट के साथ Google Pixel 8, कंपनी दे रही है आखिरी मौका

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com