UKPSC : SI के 222 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Thu, 01 Feb 2024 5:55:10

UKPSC : SI के 222 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने गृह विभाग के अंतर्गत एसआई (उपनिरीक्षक) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी में नागरिक पुलिस-एलआईयू में एसआई, अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी और पीएसी-आरबीआई में गुल्मनायक पद शामिल हैं। इस भर्ती के आवेदन बुधवार (31 जनवरी) से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 20 फरवरी है। इस भर्ती में शारीरिक मानक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन राज्य के 13 परीक्षा केद्रों पर किया जाएगा। इससे जुड़ी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

ये है वेकेंसी डिटेल

इस भर्ती के लिए एसआई के 222 पदों पर भर्ती होनी है। एसआई (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों पर भर्ती की जानी है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

एसआई और गुल्मनायक पदों पर किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी पद के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों के लिए 6 माह का कंप्यूटर कोर्स होना भी जरूरी है।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा। यह क्वालिफाइंग होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। फिर लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट एवं प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटpsc.uk.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें।
- एसआई और अन्य पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# RPSC : सीनियर टीचर के 347 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

# चना मसाला होती है ऐसी डिश जिसे सब लोग खाते हैं चटखारे लेकर, स्नैक्स के रूप में खाएं चाहे रोटी के साथ #Recipe

# 2 News : भंसाली की ‘हीरामंडी’ से कई एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट, देखें टीजर, इस फिल्म में साथ दिखेंगी सारा-अनन्या

# 2 News : कार्तिक ने इसलिए एक साल बाद खाई चीनी, शेयर किया वीडियो और नोट, ‘एनिमल पार्क’ के बारे में ऐसा बोले शाहिद

# 2 News : ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में इन तीनों की जगह हंसाएंगे ये हीरो, सोनू सूद सहित इन सितारों को मिला यह सम्मान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com