UIIC ने देशभर में असिस्टेंट के 300 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

By: RajeshM Thu, 14 Dec 2023 5:16:52

UIIC ने देशभर में असिस्टेंट के 300 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UIIC) ने देश के विभिन्न राज्यों में स्थित ऑफिसों में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी की आज गुरुवार (14 दिसंबर) को जारी अधिसूचना (नोटिफिकेशन) के मुताबिक कुल 300 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें सर्वाधिक 78 रिक्तियां तमिलनाडु के लिए है।

कर्नाटक व केरल के लिए क्रमश: 32 और 30 वेकेंसी निकाली गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 6 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक यूआइआइसीएल की आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर एक्टिव किया जाएगा।

इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी होंगे। रिक्त पदों में 159 पद अनारक्षित हैं। 30 पद एससी, 26 एसटी और 55 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 30 पद ईडब्ल्यूएस के लिए हैं। मेरिट सूची राज्यवार और श्रेणीवार तैयार की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस सहायक भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जो कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण कर चुके हैं।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 30 सितंबर 2023 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से ज्यादा न हो। इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1993 से पहले तथा 30 सितंबर 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जानी है। अधिक जानकारी व अन्य विवरण के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा व रीजनल लेंग्वेज टेस्ट होगा। अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, सुनिश्चित कर लें कि वहां की क्षेत्रीय भाषा का उन्हें अच्छा ज्ञान हो। दो घंटे के ऑनलाइन टेस्ट में 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न आएंगे। 250 नंबर के 200 प्रश्न होंगे। रीजनिंग से 40, इंग्लिश से 40, न्यूमेरिकल के 40, जनरल नॉलेज/जनरल अवेयरनेस के 40, कंप्यूटर नॉलेज के 40 प्रश्न आएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइटuiic.co.inपर जाना होगा।
- इसके बाद ‘आवेदन करें’ के विकल्पन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यापनपूर्वक भरनी है।
- कुछ जरूरी दस्तादवेज एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com