इस राज्य के टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, 2222 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से भरें फॉर्म

By: Rajesh Mathur Wed, 25 Oct 2023 5:00:39

इस राज्य के टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, 2222 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से भरें फॉर्म

तमिलनाडु के स्कूल एजुकेशन तथा अन्य डिपार्टमेंट्स में तमिलनाडु स्कूल एजुकेशनल सबऑर्डिनेट सर्विस के अंतर्गत ग्रेजुएट टीचर और ब्लॉक रिसोर्स टीचर एजुकेटर्स (BRTE) के 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड की ओर से आज बुधवार (25 अक्टूबर) को जारी TN TRB नोटिफिकेशन 2023 के मुताबिक ग्रेजुएट टीचर और बीआरटीई के कुल 2222 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 2028 करेंट वेकेंसी और 194 शॉर्टफॉल वेकेंसी हैं।

इस दिन से शुरू होगा आवेदन

तमिलनाडु ग्रेजुएट टीचर और बीआरटीई के लिए जारी टीआरबी नोटिफिकेशन 2023 के दिए गए शेड्यूल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी। यह प्रोसेस 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए पहले राउंड में ओएमआर आधिकारिक परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार टीएन टीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर विजिट करें।

ये है आयु सीमा

इस चयन प्रक्रिया में सीधी भर्ती के लिए पात्र सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु भर्ती वर्ष 2023 में जुलाई के पहले दिन तक 53 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग, एमबीसी/डीएनसी और डीडब्ल्यू सभी जातियों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 जुलाई 2023 तक 58 वर्ष है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास प्रासंगिक विषयों सहित प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री और 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। सीधी भर्ती के लिए प्रासंगिक वैकल्पिक विषय पर ध्यान देने के साथ तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TNTET) पेपर - II को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होगा।

ये है आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। हालांकि एससी, एससीए, एसटी और डिफरेंटली-एबल्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह फीस घटाकर 300 रुपए तय की गई है।

ये भी पढ़े :

# वकीलों ने दी दलील, कोर्ट ने नहीं मानी, न्यूजक्लिक के एडिटर और एचआर हेड को फिर दिया पुलिस हिरासत में

# World Cup 2023: श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, बांग्लादेश के खिलाफ टखने में लगी थी चोट

# आंवले का अचार : सेहत और स्वाद दोनों मोर्चे पर उतरता है खरा, यात्रा-पिकनिक का मजा करता दोगुना #Recipe

# छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की अंतिम सूची, किया 4 नामों का ऐलान

# भरतपुर मामले में गरमाई सियासत, भाजपा ने अशोक गहलोत को घेरा, कांग्रेस के लिए होगी मुश्किल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com