
दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। कुल 3518 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 25 सितंबर रखी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://sronline.etrpindia.com/rrc_sr_apprenticev1/recruitmentIndexपर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही फ्रेशर उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 22 और आईटीआई कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। ओबीसी को आयु सीमा में 3 वर्ष, एससी एवं एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन किसी लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं होगा, बल्कि मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह मेरिट लिस्ट 10वीं, 12वीं या ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी अनिवार्य होगा।
मिलेगा इतना स्टाइपेंड
10वीं उत्तीर्ण को प्रति माह 6000 रुपए, 12वीं पास और आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रति माह 7000-7000 रुपए का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। सभी ट्रेड के लिए अप्रेंटिसशिप की अवधि अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेल्डर और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के लिए यह एक वर्ष तीन महीने और फिटर व पेंटर के लिए 2 वर्ष निर्धारित की गई है।














