संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) लखनऊ ने ग्रुप B, C और D श्रेणी के अंतर्गत करीब 1500 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती विशेष रूप से नर्सिंग ऑफिसर सहित विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पदों के लिए की जा रही है। संस्थान की वेबसाइट पर जल्द ही आवेदन का लिंक शुरू हो जाएगा।
पोस्ट डिटेल
कुल 1479 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नर्सिंग ऑफिसर - 1200
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर - 6
टेक्निकल ऑफिसर (CWS – बायोमेडिकल) - 1
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट - 7
स्टोर कीपर - 22
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-II - 2
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट - 32
स्टेनोग्राफर - 64
CSSD असिस्टेंट - 20
ड्राफ्ट्समैन - 1
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-II - 43
OT असिस्टेंट - 81
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में जीएसटी समेत 1180 रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए यह राशि 708 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन
सभी पदों पर भर्ती कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर होगी। इसका सिलेबस पीजीआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा लखनऊ के साथ ही देशभर के चुनिंदा शहरों में होगी। इस बार भी पीजीआई ने भर्ती परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में करने की सूचना प्रसारित की है। इससे केवल ग्रुप-घ के अभ्यर्थियों को ही छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए सबसे पहले SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म पूरा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।