SBI : 1040 पदों पर की जानी है भर्ती, नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Fri, 19 July 2024 5:42:36
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक की ओर से शुक्रवार (19 जुलाई) को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और अन्य के कुल 1040 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लास्ट डेट 8 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.inपर एक्टिव लिंक से भर्ती विज्ञापन PDF डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) - 2
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) - 2
प्रोजेक्ट डवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलोजी) - 1
प्रोजेक्ट डवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) - 2
रिलेशनशिप मैनेजर - 273
वीपी वेल्थ - 643
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड - 32
रिलेशनशिप हेड - 6
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट - 30
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर – 49
ये है शैक्षणिक योग्यता
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान या फिर CA/CFA से MBA/PGDM/PGDBM डिग्री। सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉमर्स/फाइनेंस/इकोनॉमिक्स.मैनेजमेंट/मैथमेटिक्स/स्टैटिक्स। प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए MBA/MMS/PGDM/ME/M.Tech./BE/B.Tech./PGDBM की डिग्री। प्रोजेक्ट डवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) पद के लिए MBA/PGDM/PGDBM डिग्री। रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड, रिजनल हेड पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री। इंवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट, इंवेस्टमेंट ऑफिसर पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से MBA/PGDM/PGDBM की डिग्री।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है। आयु की गिनती 30 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
SBI SCO भर्ती 2024 के लिए आवेदन के दौरान अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग उम्मीदवारों को निर्धारित 750 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
ऐसे होगा चयन
चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार-सह-सीटीसी वार्ता के आधार पर होगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हता प्राप्त करने के लिए अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। सलेक्शन के लिए मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर घटते हुए क्रम में तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ बिंदु पर सामान्य अंक) हासिल करते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी आयु के अनुसार घटके क्रम में मेरिट में स्थान दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़े :
# ब्रेड मलाई रोल : जो भी खाता है यह मिठाई उस पर चल जाता है इसका जादू, है जबरदस्त चीज #Recipe
# NEET-UG Paper लीक मामला: CBI ने 'सॉल्वर गैंग' से जुड़े रिम्स RIMS MBBS छात्रा को हिरासत में लिया
# केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के 'मानसून ऑफर' पर कहा, 'सपा डूबता जहाज'