2 News : करण की इस फिल्म में दिखेंगे कार्तिक, X पर की घोषणा, जोया की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारे

By: Rajesh Mathur Thu, 26 Dec 2024 12:12:13

2 News : करण की इस फिल्म में दिखेंगे कार्तिक, X पर की घोषणा, जोया की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारे

इस समय एक्टर कार्तिक आर्यन का सितारा बुलंदी पर है। कार्तिक की पिछली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने शानदार बिजनेस किया। हर ओर कार्तिक के चर्चे हैं। अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। कार्तिक ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का टाइटल है, “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी।” कार्तिक ने बुधवार (25 दिसंबर) को X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की।

इसमें लिखा है, “मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मी बॉय पूरी करके ही रहता है! तुम्हारा रे आ रहा है रूमी। अपने फेवरेट जॉनर रोम कॉम (रोमांटिक कॉमेडी) के लिए काफी एक्साइटेड हूं। यह फिल्म साल 2026 में आएगी।” इस पिक्चर को ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ के मेकर्स बना रहे हैं। फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म को नमह पिक्चर्स वाले और शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, करण जौहर और अदार पूनावाला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं। वे कार्तिक के साथ काम कर चुके हैं।

यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसमें कार्तिक और करण जौहर साथ काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2021 में कार्तिक और करण के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। करण ‘दोस्ताना 2’ फिल्म पर काम कर रहे थे और तब खबर आई कि मतभेदों के चलते कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए हैं। साल 2023 में दोनों को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के दौरान साथ देखा गया था। तब ही सबकुछ ठीक हो गया था।

kartik aaryan,actor kartik aaryan,karan johar,filmmaker karan johar,kartik karan,tu meri main tera main tera tu meri,zoya akhtar,christmas party

जोया अख्तर के भाई फरहान और पिता जावेद अख्तर ने भी पार्टी में की शिरकत

मशहूर गीतकार व लेखक जावेद अख्तर की बेटी फिल्ममेकर जोया अख्तर के घर पर क्रिसमस पार्टी आयोजित हुई। इसमें कई फिल्मी सितारों ने चमक बिखेरी। इस अवसर पर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, फरहान अख्तर और पत्नी शिबानी दांडेकर, जावेद अख्तर, संजय कपूर व उनकी पत्नी महीप कपूर, शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और अन्य कई हस्तियां नजर आईं। ऑल ब्लैक लुक में जोया बेहद सुंदर लग रही थीं।

संजय सेलिब्रेशन में शामिल होने के दौरान लाल चेक शर्ट में नजर आए। शाहिद पत्नी मीरा राजपूत और चचेरे भाई एक्टर ईशान खट्टर के साथ शामिल हुए। मीरा लाल ड्रेस में प्यारी लग रही थीं। अख्तर नीले रंग के कुर्ते में घर में प्रवेश करते देखे गए। पैप्स से बातचीत करते समय वे उत्साहित दिखे। जावेद के बेटे फरहान ने पत्नी शिबानी के साथ शिरकत की।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी वहां अपनी मां गौरी खान के साथ पहुंचीं। सुहाना ने खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस में पार्टी में चार चांद लगा दिए। बता दें सुहाना ने जोया के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। प्रसिद्ध प्रोड्यूसर व डायरेक्टर साजिद खान भी जम रहे थे।

ये भी पढ़े :

# क्रिसमस पर पुष्पा 2 : द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, बेबी जॉन को मिली औसत सफलता

# 2 News : ‘कंगुवा’ फेम सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ का टीजर रिलीज, ‘भूल भुलैया 3’ का इस दिन से लें OTT पर मजा

# ITBP : इन 51 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार यहां हासिल करें वेतन सहित ये जानकारियां

# हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म की शूटिंग पूरी, मेकर्स ने शेयर की जश्न की तस्वीरें

# मूंग दाल की बर्फी : खुशियों के अवसर पर अलग ही रंग जमाती है यह मिठाई, इसके साथ करें एंजॉय #Recipe

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com