जम्मू कश्मीर बैंक : अप्रेंटिस के 278 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Wed, 25 Dec 2024 6:01:07

जम्मू कश्मीर बैंक : अप्रेंटिस के 278 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

जम्मू कश्मीर बैंक ने अप्रेंटिस के 278 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 7 जनवरी है। उम्मीदवार ibpsonline.ibps.in/jkbledec24 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट 22 जनवरी तक लिया जा सकता है। फीस का भुगतान 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक किया जा सकता है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

बैंक में अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन करने वालों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्थानीय भाषा में दक्षता भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपए का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए यह राशि 500 रुपए है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। शुल्क की राशि में जीएसटी शामिल होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड व रीजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे जाएंगे। टेस्ट की कुल अवधि एक घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक साल तय की गई है। स्टाइपेंड के रूप में 10500 रुपए मिलेंगे। अधिकतम 1250 रुपए प्रति माह तक वाहन भत्ता भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.jkbank.com/ पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर करिअर बटन पर क्लिक करें।
- यहां जेके बैंक अप्रेंटिसशिप के लिए एप्लाई बटन पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें।
- सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

ये भी पढ़े :

# मूंग दाल की बर्फी : खुशियों के अवसर पर अलग ही रंग जमाती है यह मिठाई, इसके साथ करें एंजॉय #Recipe

# मैसूर: सड़क का नाम सिद्धारमैया के नाम पर रखने के कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव पर विवाद

# RBI की रिपोर्ट में खुलासा: विदेशों में बसे भारतीय देश में भेज रहे डॉलर, रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा रेजिडेंट

# उत्तराखंड के भीमताल में खाई में गिरी बस, 4 मरे, 24 घायल

# बॉक्सिंग डे टेस्ट: सैम कोंस्टास को लेकर आशान्वित हैं रिकी पोंटिंग, बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com