राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की ओर से राज्य विद्युत कंपनियों में तकनीशियन-3 (ITI)/ऑपरेटर-3 (ITI)/प्लांट अटेंडेंट-3 (ITI) के 216 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 20 मार्च है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 216 पदों को भरना है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। आवेदन के लिए पात्र विशिष्ट ट्रेड में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और वायरमैन शामिल हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/बीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेड-विशिष्ट व्यावहारिक परीक्षा से गुजरना होगा। कौशल परीक्षण में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को तकनीकी कौशल का आकलन करने के लिए संक्षिप्त साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सहित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।