दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता में जारी है 1785 अपरेंटिस पदों पर आवेदन प्रकिया, ये जरूरी जानकारी भी लें
By: Rajesh Mathur Fri, 01 Dec 2023 5:33:15
रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे (SER), कोलकाता में विभिन्न इकाइयों और डिवीजनों में 1785 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो गई थी। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 28 दिसंबर शाम 5 बजे तक है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
आरआरसी एसईआर में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं/हाई स्कूल/मैट्रिक की परीक्षा पास होना चाहिए। ट्रेडवाइज भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
ये है आयु सीमा
आरआरसी एसईआर अपरेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरआरसी एसईआर कोलकाता अपरेंटिस भर्ती नियम 2023-24 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पूर्व रेलवे में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.rrcser.co.inपर जाएं।
- नोटिफिकेशन पढ़ें। यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
- सभी जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़े :
# अस्थायी युद्धविराम के समाप्त होते ही इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला
# सिलक्यारा टनल हादसा: उत्तरखण्ड कांग्रेस का बड़ा फैसला, रैट माइनर्स को एक महीने का वेतन देंगे विधायक
# सोया खीर खाने से मुंह अच्छा होने के साथ सुधरती है सेहत भी, है पोषक तत्वों से भरपूर #Recipe
# तड़के वाली दाल से झूम उठेगा तन-मन, ऐसे बनाएंगे तो कभी ढाबे पर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत #Recipe