
रेलवे भर्ती सेल (RRC) पश्चिम रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन 30 अगस्त से शुरू होंगे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर निर्धारित की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटwcr.indianrailways.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 2865 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 1150 पद, एससी के लिए 433 पद, एसटी के लिए 215 पद, ओबीसी के लिए 778 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 289 पद आरक्षित हैं।
लोहार - 139
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 316
इलेक्ट्रीशियन - 727
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 185
फिटर - 843
इंजीनियर - 38
मैकेनिक - 8
प्लंबर - 83
टर्नर - 26
वेल्डर - 367
वायरमैन - 133
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं व 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी कर ली हो। एनसीवीटी/एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। चयन कक्षा 10वीं व 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस और 41 रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। हालांकि उन्हें 41 रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
ये हैं जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आईटीआई सर्टिफिकेट व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटwcr.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।
- बर्थ सर्टिफिकेट सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- यदि लागू हो तो रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।
- फाइनल सबमिट कर सेव कर लें या प्रिंटआउट ले लें।














