
रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। लास्ट डेट 15 नवंबर निर्धारित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अप्रेंटिशसिप प्रशिक्षण के लिए कुल 1104 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर : 390
सिग्नल कारखाना/गोरखपुर छावनी : 63
पुल कारखाना/गोरखपुर छावनी : 35
यांत्रिक कारखाना/इज्जतनगर : 142
डीजल शेड/इज्जतनगर : 60
कैरिज & वैगन/इज्जतनगर : 64
कैरिज & वैगन/लखनऊ जंक्शन : 149
डीजल शेड/गोंडा : 88
कैरिज & वैगन/वाराणसी : 73
टीआरडी/वाराणसी : 40
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी एवं एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://ner.indianrailways.gov.in/पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।














