
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक कृषि के कुल 500 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन के लिए लास्ट डेट 3 अक्टूबर तय की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर विषय में चार वर्षीय स्नातक पूरी की हो। बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त हिंदी देवनागरी लिपि भाषा में लिखने का अनुभव और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। राजस्थान राज्य के एससी एवं एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, राजस्थान राज्य की एससी एवं एसटी और ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 450 अंकों के लिए होगी, जिसमें पेपर-1 से 150 और पेपर-2 से 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार (MCQ) के होंगे। साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इस पद के लिए वेतन पे-बैंड और पे-मैट्रिक्स लेवल L-12 में निर्धारित किया गया है, जिसमें ग्रेड पे 4800 रुपए शामिल है।














