RBI : 94 वेकेंसी के लिए उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, भर्ती संबंधी ये बातें भी हैं अहम
By: Rajesh Mathur Fri, 19 July 2024 6:24:24
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रुप पी भर्तियों के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे लिंक एक्टिव होते ही एप्लाई कर दें। ये पद ग्रेड बी के हैं और इनके तहत कुल 94 वेकेंसी भरी जाएंगी। आवेदन 25 जुलाई से शुरू होंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 अगस्त को शाम 6 बजे तक है। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rbi.org.in/पर जाना होगा। यहां से लिंक खुलने के बाद आवेदन कर सकते हैं, डिटेल पता कर सकते हैं और आगे की अपडेट भी जान सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 94 पद भरे जाएंगे। इनमें से 66 पद ऑफिसर ग्रेड बी – (डीआर) – जनरल, 21 पद ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) – डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च, 7 पद ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) – डिपार्टमेंट ऑफ स्टेस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट के हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
ग्रेड बी ऑफिसर (जनरल) की भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। वहीं, ग्रेड बी ऑफिसर (डीईपीआर) के लिए अर्थशास्त्र या संबंधित विषयों में पीजी कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार, ग्रेड बी ऑफिसर (डीएसआइएम) के लिए सांख्यिकी या सम्बन्धित विषयों में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी होना चाहिए। एज लिमिट 21 से 30 साल है।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए ये 100 रुपए प्लस जीएसटी है। आरबीआई स्टाफ को शुल्क नहीं देना है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर चयन परीक्षा पास करने के बाद होगा। फेज वन की परीक्षा 8 सितंबर के दिन आयोजित होगी। फेज टू परीक्षा 14 सितंबर और पद के अनुसार बाकी की परीक्षाएं 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। इंटरव्यू दिसंबर में होगा। फेज वन, टू और इंटरव्यू तीनों चरण पार करने के बाद ही चयन होगा।
मिलेगा इतना वेतन
चयन होने पर कैंडिडेट्स को पद के मुताबिक सैलरी मिलेगी। ये महीने के 1 लाख 16 हजार रुपए के करीब है। परीक्षा का आयोजन नेशनल लेवल पर होता है और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स 6 बार तक ये एग्जाम दे सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# SBI : 1040 पदों पर की जानी है भर्ती, नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
# स्प्राउट्स डोसा : इतनी शानदार डिश के लिए अब नहीं करें और इंतजार, पेट के लिए है बेहतरीन आधार #Recipe
# सर्वर डाउन का असर, इंडिगो ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास जारी किए, सामने आई तस्वीर
# क्या थम गया रवींद्र जडेजा का वनडे करियर, श्रीलंका के विरुद्ध टीम इंडिया से हुए बाहर