
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत ग्रुप बी के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑडिटर, ट्रेजरी ऑफिसर जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। लास्ट डेट 18 अगस्त है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 368 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
सीनियर असिस्टेंट : 245 पद
जूनियर ऑडिटर (लोकल ऑडिट) : 62 पद
जूनियर ऑडिटर (ट्रेजरी व अकाउंट्स) : 14 पद
डिस्ट्रिक्ट ट्रेजर : 1 पद
ट्रेजरी ऑफिसर : 36 पद
सब डिविजनल ऑफिसर सिविल : 2 पद
सेशन ऑफिसर सिविल : 4 पद
सेशन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल : 3 पद
ये है आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 और पंजाब के अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के लिए यह 42 वर्ष है। आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार अन्य श्रेणियों को भी छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को चयन के लिए कुछ चरणों से गुजरना होगा। चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। सीनियर असिस्टेंट और जूनियर ऑडिटर (ट्रेजरी व अकाउंट्स) के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य है। दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सभी चरणों के प्रदर्शन के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsssb.punjab.gov.inके होम पेज पर जाएं।
- इसके बाद PSSSB Group B Recruitment 2025 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे धैर्यपूर्वक भरना होगा।
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आखिर में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगा जिसे प्रिंट कर लेना होगा।














