पंजाब में PSSSB की ओर से निकली इन 111 वेकेंसी के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: RajeshM Sat, 09 Sept 2023 5:05:11

पंजाब में PSSSB की ओर से निकली इन 111 वेकेंसी के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की ओर से तबला इंस्ट्रक्टर, लाइब्रेरी रेस्टोरर, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर, एयरो मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर, डेयरी डेवलपमेंट इंस्पेक्टर-ग्रेड- II और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) से आवेदन शुरू हो गया। कैंडिडेट्स 29 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं।

ये है पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 111 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
तबला प्रशिक्षक : 19
पुस्तकालय पुनर्स्थापक : 56
शिप मॉडलिंग प्रशिक्षक : 3
एयरो मॉडलिंग प्रशिक्षक : 3
शिप मॉडलिंग स्टोर कीपर : 1
डेयरी विकास निरीक्षक-ग्रेड-II : 21
इलेक्ट्रीशियन-कम-जूनियर तकनीशियन : 1
लाइन अधीक्षक : 6
ड्राइवर : 1

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपए का शुल्क देना होगा। पूर्व सैनिकों और आश्रित उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना जरूरी है। जो उम्मीदवार विकलांगता की श्रेणी में आते हैं उन्हें 500 रुपए का शुल्क देना होगा। शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर है।

मिलेगी इतनी सैलरी

इस भर्ती में सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 19900 रुपए से लेकर 35400 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

यूं करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर 'एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद विज्ञापन संख्या 08/2023 पर क्लिक करें।
- फिर लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
- अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- अंत में पेज डाउनलोड करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उड़ानों के लिए सभी अनुरोध स्वीकृत - गृह मंत्रालय

# हनुमानजी को बेहद पसंद है मीठी बूंदी का भोग, हर अवसर पर नजर आ जाती है यह मिठाई #Recipe

# किंग्स कप 2023 फुटबाल के सेमीफाइनल में इराक से हारा भारत

# योगी का गोसेवकों को उपहार, 30 की जगह अब मिलेंगे 50 रुपये प्रति गोवंश

# लहसुन की चटनी होती है शानदार, जीभ पर चढ़ जाता है इसका जायका, कभी नहीं होते बोर #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com