PSSSB में इन 70 पदों के लिए उम्मीदवार लगाएंगे जोर, आवेदन से जुड़ी हर जानकारी देखें यहां

By: RajeshM Tue, 05 Sept 2023 4:55:58

PSSSB में इन 70 पदों के लिए उम्मीदवार लगाएंगे जोर, आवेदन से जुड़ी हर जानकारी देखें यहां

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की ओर से सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनोटाइपिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर एप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुका है। जो भी उम्मीदवार इस वेकेंसी के लिए योग्य हैं वे PSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि लास्ट डेट निकलने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।

इन 70 पदों पर होंगी नियुक्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 70 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 67 पोस्ट स्टेनोटाइपिस्ट के लिए हैं। साथ ही 2 पद सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर और 1 पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर की अच्छी जानकारी और इस पर काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। कैंडिडेट ने मैट्रिक तक पंजाबी पढ़ी हो, ये भी जरूरी है। आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है। अन्य जानकारी वेबसाइट से पता कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के 250 रुपए का शुल्क तय किया गया है। पूर्व सैनिकों और आश्रितों को 200 रुपए की फीस भरनी होगी।

यूं होगा चयन

इन पद पर सलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा। पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। फिर स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsssb.punjab.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर 'एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें।
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ (Future Reference) के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# नई पॉलिसी से होंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर, शिक्षक सम्मान समारोह में बोले गहलोत

# कुत्ते के काटने से 14 वर्षीय बालक की मौत, AIIMS सहित बड़े अस्पतालों ने किया लाइलाज घोषित

# उदयनिधि के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 262 प्रतिष्ठित नागरिकों ने CJI को लिखा पत्र

# भीलवाड़ा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 जनों की मौत, बच्ची व ड्राइवर घायल

# सुपर-4 के राउण्ड में 10 सितम्बर को आपस में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com