पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एग्जिक्यूटिव के 115 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.powergrid.in से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मार्च है।
ये है पोस्ट डिटेल
पावरग्रिड कॉरपोरेशन इस भर्ती अभियान के जरिए एग्जिक्यूटिव के कुल 115 पदों को भरेगा। इनमें एससी के 17 पद, एसटी के 7 पद, ओबीसी के लिए 28 और यूआर के लिए 63 पद हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बीई या बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री हो। पद के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग है। मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 39 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 36 और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 33 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा। हालांकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
ऐसे होगा चयन
पीजीसीआईएल चयन प्रक्रिया में आवेदनों की जांच, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू शामिल है। एप्लिकेशन की समीक्षा करने के बाद उम्मीदवारों को विशिष्टताओं के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।