पटना हाईकोर्ट : इन 80 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करने वाले ये बातें जान लें

By: Rajesh Mathur Mon, 03 June 2024 5:58:14

पटना हाईकोर्ट : इन 80 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करने वाले ये बातें जान लें

पटना हाईकोर्ट की ओर से 31 मई को ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर कम प्रूफ रीडर के 80 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 जून तक पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान 2 जुलाई तक किया जा सकता है। एप्लाई करने से पहले कैंडिडेट जरूरी योग्यता समेत सभी डिटेल अच्छे से देख लें।

ये है पोस्ट डिटेल

80 में से सामान्य वर्ग के लिए 34 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 8 पद, एससी के लिए 12 पद, एसटी के लिए 02 पद, ईबीसी कैटेगरी के लिए 15 पद, बीसी वर्ग के लिए 09 पद निर्धारित किए गए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ट्रांसलेटर पद के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन में हिंदी और इंग्लिश विषय होना अनिवार्य है। ट्रांसलेशन में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा या सर्टीफिकेट कोर्स भी होना चाहिए। इसके अलावा 1 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार कुछ लोगों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपए है। एससी/एसटी/ओएच के लिए यह राशि 550 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन

ट्रांसलेटर पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड) के साथ इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

फाइनल सलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स को लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसमें सैलरी 44900 रुपए से 142000 रुपए प्रति माह तक होगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर Patna Highcourt Recruitment सर्च करें।
- अब Registration Here लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से पढ़ें। फिर फीस पेमेंट करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अंत में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़े :

# HAL : नॉन एग्जीक्यूटिव के 182 रिक्त पदों के लिए इस दिन तक कर दें आवेदन, देखें डिटेल

# टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी है शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का गेंदबाज न होना, यह हमें कमजोर और हैंडीकैप बनाता है: इरफान पठान

# पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने के जुर्म में ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को आजीवन कारावास की सजा

# पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीड़ ने कुरान का अपमान करने के आरोप में ईसाई व्यक्ति पर किया हमला, हुई मौत

# भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com