इस राज्य में PGT के 1375 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

By: Rajesh Mathur Mon, 01 Jan 2024 5:18:50

इस राज्य में PGT के 1375 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 1375 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 से शुरू कर दी गई है।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 मार्च तय की गई है। अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है। अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार तय की गई योग्यता की जांच जरूर कर लें। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/बीएड/डिग्री/डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको पर्सनलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटopsc.gov.inपर जाएं।
- मेन पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# मुंह में शहद सी मिठास घोल देती है केसर बर्फी, जब चाहें बनाएं और उठाएं कई दिनों तक लुत्फ #Recipe

# 61 देशों में मनाया जाएगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, विश्व हिंदू परिषद ने की पूरी तैयारी

# भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, सामने आए 636 नए मामले, 3 में मृतक संख्या हुई 13

# 2 News : रकुलप्रीत और जैकी इस दिन यहां बंध जाएंगे विवाह बंधन में, आर्यन के न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल

# BB-17 : नील भट्ट और रिंकू धवन की हुई छुट्टी, इनके हिसाब से ये होंगे टॉप-2, आज ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com