
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने कुल 262 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ग्रेड III, ग्रेड V और ग्रेड VII के अंतर्गत की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 18 अगस्त है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का केवल 10वीं पास होना और फायर एंड सेफ्टी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। अन्य पदों के लिए 12वीं पास, बीएससी, नर्सिंग डिप्लोमा या हिंदी ऑनर्स में स्नातक डिग्री जैसी योग्यताएं अनिवार्य हैं। उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी, PwBD और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों (PwBD) और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क माफ किया गया है यानी इनके लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा और सलेक्ट हुए उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाएगी। ग्रेड III के पदों के लिए वेतन 26600 से 90000 रुपए प्रति माह के बीच रहेगा। ग्रेड V के लिए यह राशि 32000 से 127000 रुपए प्रति माह तक होगी, जबकि ग्रेड VII के पदों पर 37500 से 145000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा सभी सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.oil-india.com/पर जाएं।
- होम पेज पर IOCL भर्ती 2025 पर जाएं।
- “Apply Online” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और अपलोड करें।
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेना ना भूलें।














