ऑयल इंडिया में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार करें आवेदन, 421 पदों पर की जाएगी भर्ती
By: Rajesh Mathur Wed, 03 Jan 2024 5:43:28
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने असम के डिबूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराइदेव जिलों में अपने उत्पादन और अन्वेषण क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार ओआईएल की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी है। उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर दें अन्यथा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये है वेकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक यह भर्ती अभियान संगठन में 421 पदों को भरेगा।
मैकेनिक डीजल ट्रेड में आईटीआई : 89 पद
फिटर ट्रेड का सर्टिफिकेट : 188 पद
वेल्डर ट्रेड का सर्टिफिकेट : 06 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड का सर्टिफिकेट : 24 पद
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का सर्टिफिकेट : 32 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड : 13 पद
मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड : 10 पद
सर्वेयर ट्रेड : 03 पद
IT&ESM/ICTSM/IT ट्रेड : 07 पद
ये है आयु सीमा
चयनित पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष से 30 से 33 वर्ष (पदों की पसंद के आधार पर) के बीच होनी चाहिए।
ये है चयन प्रक्रिया
केवल वे उम्मीदवार, जो महत्वपूर्ण तिथि तक इस विज्ञापन/अधिसूचना में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए बुलाया जाएगा। चयन प्रक्रिया में CBT शामिल होगा जिसमें अर्हता अंक एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (जहां भी आरक्षण लागू हो) के लिए न्यूनतम 40% अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50% अंक होंगे। अंतिम चयन केवल CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता क्रम में किया जाएगा।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपए का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटoil-india.comपर जाएं।
- होमपेज पर 'करिअर' के अंतर्गत 'करंट ओपनिंग्स' पर क्लिक करें।
- अब फील्ड मुख्यालय, दुलियाजान में ओआईएल में ग्रेड III और V में कई पदों पर भर्ती के लिए 'विज्ञापन संख्या HRAQ/REC-WP-B/2023-81 दिनांक 30/12/2023' के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
ये भी पढ़े :
# JSSC की ओर से JPMCCE 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरे जाएंगे 2532 पद, इस दिन से करें आवेदन
# पालक कॉर्न चीज मोमोज बनाकर तो देखिए, इसके स्वाद को लेकर बच्चे देंगे आपको शानदार रिएक्शन #Recipe