OFDC : इस राज्य में 355 पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो चुका है शुरू, ये है सैलरी
By: Rajesh Mathur Thu, 23 Nov 2023 5:10:20
ओडिशा वन विकास निगम लिमिटेड (OFDCL) की तरफ से लेखा सहायक ग्रेड II, सहायक ग्रेड III, कार्यकारी सहायक, फील्ड सहायक ग्रेड II और फील्ड सहायक ग्रेड III पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बुधवार (22 नवंबर) से शुरू हो चुका है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.odishafdc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 12 दिसंबर निर्धारित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
ओडिशा वन विकास निगम लिमिटेड में नियमित आधार पर 355 रिक्तियों को भरा जाना है।
लेखा सहायक (ग्रेड- II) : 9 पद
असिस्टेंट (ग्रेड-III) : 61 पद
कार्यकारी सहायक : 13 पद
फील्ड असिस्टेंट (ग्रेड-II) : 47 पद
फील्ड असिस्टेंट (ग्रेड-III) : 225 पद
ये है आवेदन शुल्क
अनारक्षित और एसईबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए।
ये है आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 30 जून 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
मिलेगा इतना वेतन
अकाउंट्स असिस्टेंट ग्रेड-II के पद पर सलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को लेवल-9 के अनुसार 35400 रुपए प्रति माह की सैलरी दी जाएगी। असिस्टेंट ग्रेड-III के पद पर सलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे-लेवल 8 के अनुसार 29200 रुपए सैलरी के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही फील्ड असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 17200 रुपए सैलरी निर्धारित की गई है। हर एक पद के लिए अलग-अलग सैलरी है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के सरकारी भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटodishafdc.comपर जाएं।
- वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें।
- आवेदन से जुड़े जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ सावधानीपूर्वक अपलोडकर दें।
- फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़े :
# मीठे के शौकीनों को खूब भाता है शकरकंद का हलवा, व्रत में साबित होता है बेहतरीन विकल्प #Recipe