NTPC ने 144 पदों के लिए आमंत्रित किए ऑनलाइन आवेदन, इस दिन तक कर सकते हैं एप्लाई

By: Rajesh Mathur Wed, 24 July 2024 6:24:59

NTPC ने 144 पदों के लिए आमंत्रित किए ऑनलाइन आवेदन, इस दिन तक कर सकते हैं एप्लाई

देश की प्रमुख पावर जनरेशन कंपनी नेशनल थर्मल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने 144 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jobapply.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 5 अगस्त है। इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। NTPC ने माइनिंग ओवरमैन, मैगजीन इंचार्ज, मैकेनिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, जूनियर माइन सर्वेयर और माइनिंग सरदार सहित 144 विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

माइनिंग ओवरमैन - 67
मैगजीन इंचार्ज - 09
मैकेनिकल सुपरवाइजर - 28
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर - 26
वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - 08
जूनियर माइन सर्वेयर - 03
माइनिंग सरदार - 03

ये है शैक्षणिक योग्यता

- माइनिंग ओवरमैन उम्मीदवारों के पास राज्य तकनीकी बोर्ड या मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए (एससी/एसटी के लिए-शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम अंक पासिंग नंबर होंगे)।
- मैगजीन इंचार्ज के पदों के लिए भी माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
- मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर-मैकेनिकल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अनिवार्य है।
- वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्पेक्टर-माइनिंग/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
- जूनियर माइन सर्वेयर-माइन सर्वे/माइनिंग/सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और माइनिंग सरदार पोस्ट के लिए 10वीं पास होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

- 18 से 30 साल के युवा इस सरकारी नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु कट ऑफ डेट यानी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट के अनुसार 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। श्रेणीवार अधिकतम आयु सीमा के डिटेल्स के लिए अधिसूचना लिंक देखें।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपए फीस देनी होगी। एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

एनटीपीसी के इन पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी। स्टेज वन में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी की CBT आयोजित किया जाएगा। इसे पास करने वाले स्किल टेस्ट देंगे और तीसरे और चौथे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सलेक्शन ही अंतिम होगा। पदों के अनुसार 40,000 से लेकर 50,000 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर पेच, अजित पवार ने माँगी 80-90 सीटें

# 'लॉरेंस बिश्नोई ने मुझे जान से मारने की कोशिश की', सलमान खान दर्ज कराया बयान

# HPSC : PGT के 3069 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, वेतन सहित इन बातों पर करें गौर

# श्रीलंका टीम को भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास का लाभ उठाना चाहिए: सनथ जयसूर्या

# भारतीय महिला टीम का मंत्र एक बार में एक मैच पर ध्यान देना है: दीप्ति शर्मा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com