NSCL : 188 पदों को भरना है भर्ती अभियान का लक्ष्य, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Fri, 25 Oct 2024 6:14:45

NSCL : 188 पदों को भरना है भर्ती अभियान का लक्ष्य, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) की ओर से वेकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट indiaseeds.com पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार (26 अक्टूबर) से शुरू होगी और 30 नवंबर तक चलेगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 188 पदों को भरना है। भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 22 दिसंबर तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

डिप्टी जनरल मैनेजर (विजिलेंस) - 01
असिस्टेंट मैनेजर (विजिलेंस) - 01
मैनेजमेंट ट्रेनी (HR) - 02
मैनेजमेंट ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल) - 02
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) - 01
सीनियर ट्रेनी (विजिलेंस) - 02
ट्रेनी (एग्रीकल्चर) - 49
ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल) - 11
ट्रेनी (मार्केटिंग) - 33
ट्रेनी (HR) - 16
ट्रेनी (स्टेनोग्राफर) - 15
ट्रेनी (अकाउंट्स) - 08
ट्रेनी (एग्रीकल्चर स्टोर्स) - 19
ट्रेनी (इंजीनियर स्टोर्स) - 07
ट्रेनी (टेक्नीशियन) - 21

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा/बी.कॉम/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/बीएससी (एग्रीकल्चर)/MBA/PG डिग्री/डिप्लोमा/पर्सनल मैनेजमेंट/एलएलबी/लेबर वेलफेयर/एमएससी आदि की डिग्री होनी चाहिए। ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 27 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 30 वर्ष और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदकों की आयु 50 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए सैलरी पदानुसार 24616 से लेकर 200000 रुपए प्रति माह है। डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के लिए बेसिक पे के अलावा डीए, एचआरए समेत अन्य वेतन भत्ते भी शामिल हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.indiaseeds.comपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# CIL : मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों के लिए उम्मीदवार इस दिन से कर पाएंगे आवेदन, देखें...

# आलू टिक्की चाट : इस डिश के प्रयोग से बढ़ जाएगी दिवाली की रंगत, चटपटे स्वाद का लें लुत्फ #Recipe

# मुश्किल है स्त्री-2 के रिकॉर्ड को तोड़ना, वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है सिंघम अगेन

# 2 News : अनन्या के रिलेशनशिप-ब्रेकअप पर खुलकर बोलीं मां भावना, 6 साल बाद फिर रोमांच पैदा करेगा ‘CID’

# जब कपिल का बैंक बैलेंस हो गया था जीरो, डिप्रेशन में जाने पर इन्होंने संभाला, कॉमेडियन ने सुनाई आपबीती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com