NMDC : अप्रेंटिसशिप के 197 पदों पर निकाली गई भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू से होगा चयन
By: Rajesh Mathur Wed, 26 June 2024 5:37:53
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) की ओर से अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों पर निर्धारित पते पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। भर्ती में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 जून से जारी है।
इन तारीखों पर होंगे साक्षात्कार
ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 1, 2 4, 5 और 6 जुलाई को किया जाएगा। स्नातक अप्रेंटिस के लिए इंटरव्यू 7 व 8 जुलाई और अंत में तकनीशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए साक्षात्कार 9 जुलाई को लिए जाएंगे। इंटरव्यू बैलाडिला लौह अयस्क खदान, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में लिए जाएंगे। अभ्यर्थी इंटरव्यू के समय सभी आवश्यक दस्तावेज अवश्य साथ लेकर जाएं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 197 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ट्रेड अप्रेंटिस पदों के तहत 147, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
ट्रेड अप्रेंटिस पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को तकनीकी में डिग्री/सर्टिफिकेट होना जरूरी है। डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा योग्यता सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 14 जून को 16 साल से कम नहीं होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.nmdc.co.inपर जाएं।
- अब एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़े :
# मैंगो आइसक्रीम : आम के मौसम में नहीं लेंगे इस डिश का मजा तो हो जाएगी बड़ी चूक #Recipe
# अचारी करेला पड़ता है अकेला ही सब पर भारी, इस डिश को खाने के बाद नहीं चिढ़ेंगे करेले के नाम से #Recipe
# आंध्र प्रदेश की नई सरकार ने क्रिकेटर हनुमा विहारी को न्याय का आश्वासन दिया