NLC : 210 रिक्त पदों के लिए इस दिन तक कर दें आवेदन, चयन-वेतन सहित ये बातें जानें

By: Rajesh Mathur Mon, 28 Oct 2024 6:31:54

NLC : 210 रिक्त पदों के लिए इस दिन तक कर दें आवेदन, चयन-वेतन सहित ये बातें जानें

कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नवरत्न कंपनी NLC इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए कुल 210 पद रिक्त हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 24 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और इसकी लास्ट डेट 6 नवंबर है। फॉर्म का प्रिंटआउट सही पते पर भेजने की लास्ट डेट 13 नवंबर है। कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

ये है पोस्ट डिटेल और ऐसे होगा चयन

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 181 और टेक्नीशियन के लिए 29 पद रिक्त हैं। उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा/डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। यह स्थायी जॉब नहीं है। ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष होगी। आवेदन पत्र के साथ मार्कशीट भी अटैच करना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर बी.फार्मा/बी.कॉम/बीएससी (कंप्यूटर साइंस)/बीसीए/बीबीए/बीएससी (भू विज्ञान)/बीएससी (केमिस्ट्री) होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए डी.फार्मा/मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 2 वर्षीय डिप्लोमा/एक्स-रे टेक्नीशियन में दो वर्षीय डिप्लोमा/खानपान प्रौद्योगिकी एवं होटल प्रबंध में दो वर्षीय डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए।

मिलेगा इतना वेतन

बी.फार्मा ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15028 रुपए, बी.कॉम/बीएससी (कंप्यूटर साइंस)/बीसीए/बीबीए/बीएससी (भू विज्ञान)/बीएससी (केमिस्ट्री) अप्रेंटिस को 12524 और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12524 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.nlcindia.inपर जाएं।
- होमपेज पर Career के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र को अच्छे से भरें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इस पर साइन करें।

फॉर्म को “ऑफिस ऑफ द जनरल मैनेजर, लर्निंग एंड डवलपमेंट सेंटर, ब्लॉक-20, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेवेली-607803 पर भेजें।

ये भी पढ़े :

# PGCIL : इन 795 पदों पर वेकेंसी के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती के बारे में लें ये जानकारी

# अरबी के पत्तों के पकौड़े : दिवाली के मौसम में इस चटपटी डिश से कर दें किसी को भी खुश #Recipe

# एकता कपूर की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा, आकर्षक लुक में छा गईं रकुल-दिव्यांका सहित ये हस्तियां

# 2 News : दुबई में फैंस के सामने झूमते नजर आए शाहरुख, Video Viral, रवीना ने बताई ‘किंग खान’ की यह बात

# महाराष्ट्र चुनाव: आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान को पटोले का समर्थन, BJP की कड़ी प्रतिक्रिया

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com