
राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों ((EMRS) में प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन के लिए लास्ट डेट 23 अक्टूबर तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 7267 पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रिंसिपल – 225 पद
पीजीटी – 1460 पद
टीजीटी – 3962 पद
महिला स्टाफ नर्स – 550 पद
हॉस्टल वार्डन – 635 पद
लेखाकार – 61 पद
जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) - 228 पद
लैब अटेंडेंट – 146 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर व बीएड 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही कुछ कार्यानुभव भी जरूरी है। पीजीटी और टीजीटी के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर व बीएड 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। नॉन टीचिंग के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या बीएड की डिग्री जरूरी है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन टियर-1 परीक्षा, टियर-2 परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी व हिंदी भाषा आदि विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। सफल उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रिंसिपल बनने पर प्रति माह 78800 से लेकर 2,09,200 रुपए, पीजीटी को 47600 से लेकर 1,51,100 रुपए और टीजीटी को 44900 से लेकर 1,42,400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटnests.tribal.gov.inपर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- फिर व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट भी अवश्य निकाल लें।














