नेवल डॉकयार्ड : अपरेंटिस के 301 पदों पर भर्ती के लिए शुरू होने को है आवेदन प्रक्रिया, ये है पूरी डिटेल

By: RajeshM Mon, 22 Apr 2024 5:28:12

नेवल डॉकयार्ड : अपरेंटिस के 301 पदों पर भर्ती के लिए शुरू होने को है आवेदन प्रक्रिया, ये है पूरी डिटेल

नेवल डॉकयार्ड प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार (23 अप्रैल) से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://indiannavy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान का लक्ष्य कुल 301 पदों को भरना है। इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक, पेंटर, कारपेंटर, प्लंबर, वर्कर, वेल्डर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 23 अप्रैल को सक्रिय होगी और आवेदन प्रक्रिया 10 मई तक चलेगी।

ये है पोस्ट डिटेल

जनरल उम्मीदवारों के लिए 187, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 57, अनुसूचित जनजाति के लिए 30 और अनुसूचित जाति के लिए 27 रिक्तियां निर्धारित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष होनी चाहिए।

ये हैं शारीरिक मानक

ऊंचाई 150 सेमी, वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए। छाती का विस्तार 5 सेमी से कम नहीं होना चाहिए। आंखों की रोशनी 6/6 से 6/9 (चश्मे से 6/9 सही) और सभी बाहरी और आंतरिक अंग सामान्य होने चाहिए।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टलwww.registration.ind.inपर जाएं।
- अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करें।
- जनरेट की गई लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरें और एक फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सभी विवरणों को सत्यापित करके आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# कैरेमल खीर : मेजबान हो या मेहमान इस स्वीट डिश का स्वाद चढ़ जाता है सबकी जुबान #Recipe

# लौकी का रायता : पेट के लिए रामबाण औषधि की जैसे करता है काम, स्वाद में भी नहीं खाता मात #Recipe

# तिहाड़ की मेडिकल रिपोर्ट को अरविंद केजरीवाल ने बताया झूठा, कहा मुझे इंसुलिन की जरूरत है

# हांगकांग ने लगाया एमडीएच, एवरेस्ट के मसालों पर प्रतिबंध, पाए गए कैंसर पैदा करने वाले रसायन

# 2 News : मुमताज चाहती हैं पाक कलाकारों को भी मिले बॉलीवुड में मौका, रणवीर ने इस मामले में दर्ज कराई FIR

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com