MPPSC : 690 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इन बातों पर करें गौर
By: Rajesh Mathur Fri, 05 July 2024 5:43:50
मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी की गई है। आयोग की ओर से 26 जून को जारी भर्ती विज्ञापन (क्रमांक 03/2024) के अनुसार कुल 690 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जानी है। इसमें से 242 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। कुल पदों में से 96 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव लिंक से सीधे एप्लीकेशन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (5 जुलाई) को शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 4 अगस्त तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
सामान्य : 96
ओबीसी : 96
एसटी : 380
एससी : 57
ईडब्ल्यूएस : 61
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीयन होना वांछनीय है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), शारीरिक रूप से विकलांग के लिए यह राशि 250 रुपये + 40 रुपए पोर्टल शुल्क है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘चिकित्सा अधिकारी की भर्ती – 2024’ वाला विकल्प देखें और अगले वेबपेज पर जाएं।
- अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ का विकल्प मिलेगा और दूसरे वेबपेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहां मूल और शैक्षिक योग्यता का विवरण, फोटो और हस्ताक्षर के साथ दस्तावेज अपलोडकरने होंगे।
- अंत में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य भुगतान गेटवे का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा कराएं।
ये भी पढ़े :
# अगस्त तक मोदी सरकार गिर जाएगी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा
# साबूदाना लड्डू का टेस्ट होता है शानदार, एक बार तैयार कर कई दिनों तक किया जा सकता है स्टोर #Recipe
# भारी उतार चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार,फार्मा शेयरों में दिखी तेजी
# संजय सिंह को आम आदमी पार्टी ने दी अहम जिम्मेदारी, बने संसदीय दल के अध्यक्ष