MIDC में 802 रिक्तियों पर भर्ती के लिए होगी चयन प्रक्रिया, उम्मीदवार जल्द करें एप्लाई

By: RajeshM Mon, 04 Sept 2023 4:57:33

MIDC में 802 रिक्तियों पर भर्ती के लिए होगी चयन प्रक्रिया, उम्मीदवार जल्द करें एप्लाई

महाराष्ट्र सरकार के अधीन महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। निगम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीनों ही समूहों के अंतर्गत विज्ञापित पदों की कुल 802 रिक्तियों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन होगा।

निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.midcindia.org/en/ भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस शनिवार (2 सितंबर) से शुरू हो चुका है। लास्ट डेट 25 सितंबर है।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही आवेदन के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए ही है। निर्धारित तिथि तक शुल्क के भुगतान के साथ एप्लीकेशन सबमिट करने वाले कैंडिडेट फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि या संशोधन MIDC द्वारा खोली की जाने वाली एप्लीकेशन विंडो के माध्यम से कर सकेंगे। यह विंडो 2 से 25 सितंबर तक खुली रहेगी।

ये रखी गई है आयु सीमा

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निगम द्वारा विभिन्न पदों के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा। उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना से शैक्षिक योग्यता के विवरण देख सकते हैं। आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा छूट का प्रावधान किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.midcindia.org/en/पर जाएं।
- होम पेज पर MIDC Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म को भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- अंत में इसका एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# केजरीवाल ने जयपुर में लांच किया आप का गारंटी कार्ड, 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

# जो चख लिया आपने एक बार नाचोज का स्वाद, तो फिर कभी नहीं कर पाएंगे ना #Recipe

# विक्रम लैंडर ने चांद की सतह पर की दोबारा लैंडिंग, इसरो ने कहा जंप टेस्ट

# पंखुड़ी-गौतम ने जुड़वा बच्चों के लिए रखा नामकरण समारोह, देखें Video, उधर मस्ती करते दिखे सारा-इब्राहिम

# बेटे के बाप बने जसप्रीत बुमराह, एशिया कप छोड़कर लौटे थे घर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com