हाईकोर्ट में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के 75 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान

By: Rajesh Mathur Mon, 27 Nov 2023 5:03:36

हाईकोर्ट में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के 75 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान

मद्रास हाईकोर्ट की ओर से रिसर्च लॉ असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे मद्रास हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 75 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारतीय संघ में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए और भारतीय अदालत के वकील या वकील के रूप में प्रवेश के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना जरूरी है। उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने की निर्धारित अंतिम तारीख से पहले 1 जनवरी या 1 जुलाई को 30 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं होनी चाहिए।

ये है चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा से गुजरना होगा। साथ ही ध्यान रहे कि पात्र उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा के लिए चेन्नई या मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ में प्रिंसिपल सीट पर उपस्थित होना होगा।

यहां भेजना है आवेदन

लास्ट डेट से पहले विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से पावती के साथ जमा किए जाने चाहिए और लिफाफे पर 'माननीय न्यायाधीशों के लिए अनुसंधान कानून सहायक के पद के लिए आवेदन' लिखा होना चाहिए और रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय, मद्रास- 600104 को संबोधित किया जाना चाहिए।

मिलेगा इतना वेतन

मद्रास हाई कोर्ट में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 30000 रुपए वेतन के तौर पर मिलेंगे।

ये भी पढ़े :

# आंवले का मुरब्बा खाकर बढ़ाएं इम्यूनिटी, स्वाद भी होता है लाजवाब, बाजार से लाने के बजाय घर पर बनाएं #Recipe

# फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 : आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल

# सा रे गा मा पा 2023 : पश्चिम बंगाल के सिंगर अल्बर्ट काबो लेप्चा ने जमाया खिताब पर कब्जा, इन्हें दिया जीत का श्रेय

# बरसेगा धन, रसोईघर में रखें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, जानिए नियम और लाभ

# परिणीति चोपड़ा को ननद ने दिया खास गिफ्ट, एक्ट्रेस की पुरानी यादें हो गईं ताजा, फैंस को भी दिखाई झलक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com