JSSC की ओर से इन 864 पदों पर की जाएगी भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

By: Rajesh Mathur Sat, 13 July 2024 5:39:11

JSSC की ओर से इन 864 पदों पर की जाएगी भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की लास्ट डेट 16 अगस्त है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 18 से 20 अगस्त के बीच किया जा सकेगा। आवेदन आयोग की वेबसाइट jssc.in पर जाकर करना है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से जूनियर क्लर्क और स्टेनोग्राफर के 864 पदों पर भर्तियां होंगी।

जूनियर क्लर्क (रेगुलर) - 836
स्टेनोग्राफर - 27
जूनियर क्लर्क (बैकलॉग) - 1

ये है शैक्षणिक योग्यता

जूनियर क्लर्क के लिए किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/संस्थान से इंटरमीडिएट किया होना चाहिए। कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास होने के साथ स्टेनोग्राफी व टाइपिंग भी आनी चाहिए। स्टेनोग्राफी 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट (SC/ST-25 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल है। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल है। एससी/एसटी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 40 साल है।

ये है आवेदन शुल्क

झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और EWS के लिए 100 रुपए है। एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए रखा गया है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा। परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी। प्रत्यके पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

ये भी पढ़े :

# ओडिशा राज्यपाल के बेटे पर कर्मचारी से मारपीट का आरोप, शिकायत दर्ज

# Paris Olympic 2024: बैडमिंटन ड्रॉ, सिंधु का पहला मुकाबला एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा से, लक्ष्य सेन का टकराव इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से

# पश्चिम बंगाल उपचुनाव परिणाम 2024: ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सभी 4 सीटों पर जीत हासिल करने को तैयार

# कर्नाटक: कांग्रेस सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है पार्टी की 5 गारंटियाँ, नहीं मिल रहा विकास कार्यों के लिए धन

# गुजरात: संदिग्ध चांदीपुरा वायरस संक्रमण के कारण चार बच्चों की मौत, दो अन्य का चल रहा इलाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com