JPSC : इस राज्य में 138 सिविल जज के पदों के लिए निकली वेकेंसी, जानें भर्ती की पूरी डिटेल

By: Rajesh Mathur Tue, 15 Aug 2023 5:13:11

JPSC : इस राज्य में 138 सिविल जज के पदों के लिए निकली वेकेंसी, जानें भर्ती की पूरी डिटेल

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की तरफ से सिविल जज (जूनियर डिविजन) के लिए वेकेंसी निकाली गई है। इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त से 21 सितंबर शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार JPSC ने सिविल जज के 138 पदों के लिए नियुक्ति निकाली है। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 60, एसटी के लिए 28, एससी के लिए 12, बीसी1 के लिए 10, बीसी2 के लिए 15 और ईडब्ल्यूएस के लिए 13 पद आरक्षित किए गए हैं।

ये है आयु सीमा

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र 22 से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि SC, ST वर्ग और महिलाओं को उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक होना चाहिए। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत एक वकील के रूप में भी नामांकित होना चाहिए।

ये है परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क पर नजर डालें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए फीस का भुगतान करना है। SC व ST के लिए ये राशि 150 रुपए है, जबकि दिव्यांग कैटेगरी वाले उम्मीदवार का परीक्षा शुल्क माफ है। परीक्षा शुल्क 27 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक जमा होगा। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर इस खबर से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वेबसाइटwww.jpsc.gov.inपर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

नियुक्ति JPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के माध्यम से होगी। अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने तथा झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। दो घंटे की इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से कुल रिक्ति के 15 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा चार पेपर की होगी, जिनमें 100-100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर की परीक्षा तीन घंटे की होगी। इसके माध्यम से कुल रिक्तियों के तीन गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। मेधा सूची मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार होगी।

ये भी पढ़े :

# UPPSC : इस पद के लिए शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, इन बातों पर दें खास ध्यान

# कुछ चटपटा खाने का हो रहा है मन तो आलू की टिक्की है शानदार ऑप्शन, होती है हल्की-फुल्की डिश #Recipe

# फिल्मी सितारों पर भी चढ़ा आजादी के जश्न का रंग, जानें किस स्टार ने कौनसे अंदाज में दी बधाई

# ‘गदर 2’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ पास किया मंडे टेस्ट, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ की कमाई भी जानें

# आम बात है मुँह का कैंसर होना, समय रहते किए गए इलाज से बचाया जा सकता है स्वयं को

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com