JKSSB : कॉन्स्टेबल के 4002 पदों को भरा जाएगा, जानें कब से कब तक भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म

By: Rajesh Mathur Wed, 17 July 2024 6:11:06

JKSSB : कॉन्स्टेबल के 4002 पदों को भरा जाएगा, जानें कब से कब तक भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म

जम्मू और कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे JKSSB की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 4002 पदों को भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त तक है।

ये है पोस्ट डिटेल

कॉन्स्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी) - 1689
कॉन्स्टेबल (एसडीआरएफ) - 100
कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) - 502
कॉन्स्टेबल (फोटोग्राफर) - 22
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (जम्मू डिवीजन) - 1249
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (कश्मीर डिवीजन) - 440

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होना चाहिए और उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध अधिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल है।

ये है आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड/रोल नंबर कार्ड/स्लिप का प्रिंटआउट लाना होगा। इसके अतिरिक्त उन्हें कम से कम दो हालिया (6 महीने से अधिक पुरानी नहीं) पासपोर्ट आकार की रंगीन तस्वीरें और एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा, जैसे- आधार कार्ड/ई-आधार का प्रिंटआउट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी आई-कार्ड लाने होंगे।

ऐसे होगा चयन

सलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवार को रिटन एग्जाम, फिजिकल स्टैडर्ड टेस्ट और फिजिकल एंडुरेंस टेस्ट शामिल हैं। रिटन एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। प्रश्न सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होंगे। हर एक गलत उत्तर के लिए उस सवाल के लिए निर्धारित अंकों के एक-चौथाई की सीमा तक नेगेटिव मार्किंग होगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदक के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति-1, अनुसूचित जनजाति-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में देय शुल्क 600 रुपए होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। शुल्क के बिना मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें तुरंत खारिज कर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
- होम पेज में पोर्टल पर लॉग इन करें और “अन्य” बटन पर क्लिक करें।
- “JK Police Pariksha 2024 (कार्यकारी) पुरुष और महिला” का चयन करें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें और पंजीकरण की अंतिम तिथि से पहले जमा करें।

ये भी पढ़े :

# पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की घर के बाहर गोली मारी, की थी अंडर-19 की कप्तानी

# बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस और पूर्व RHD विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी

# Navy : 741 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

# केरल: वायनाड में हाथी ने हमला कर व्यक्ति को मारा, लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर राजमार्ग अवरुद्ध किया

# UP: केशव मौर्य ने दिया अखिलेश यादव के 'कुर्सी की लड़ाई' वाले कटाक्ष का जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com