झारखंड हाईकोर्ट में इन 399 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन
By: Rajesh Mathur Fri, 23 Feb 2024 6:04:12
झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से अंग्रेजी स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) के 399 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in/पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 31 मार्च है।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। बी.सी.- I और बी.सी.- II के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष है। महिला उम्मीदवार के लिए ऊपरी आयु सीमा 38 वर्ष (अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बी.सी.- I और बी.सी.- II) और एसटी महिला के लिए 40 वर्ष है। ज्यादा डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देखें।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट (WPM) की स्टेनोग्राफी गति और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट (WPM) की टाइपिंग स्पीड जरूरी है।
ये है आवेदन शुल्क
झारखंड हाईकोर्ट की इस भर्ती में अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 125 रुपए का शुल्क देना होगा। झारखंड हाईकोर्ट की इस भर्ती में आवेदन संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://jharkhandhighcourt.nic.in/पर जाएं।
- होमपेज पर झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़े :
# NABARD : स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, लाखों में मिलेगा वेतन
# मैसूर बोंडा है दक्षिण भारत का मशहूर स्ट्रीट फूड, नाश्ते में इसके चटपटेपन से खुश हो जाएगा मन #Recipe