ITBP : उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं 143 रिक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Tue, 23 July 2024 6:27:06

ITBP : उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं 143 रिक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सफाई कर्मचारी, नाई और माली के पदों के लिए भर्ती अभियान की घोषणा की है। पात्र उम्मीदवारों के लिए कुल 143 रिक्तियां उपलब्ध हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई को शुरू होगी और 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

अधिसूचना के तहत ITBP की ओर से ग्रुप सी में 143 पद भरे जाएंगे। इसमें सफाई कर्मचारी के 101 पद, कांस्टेबल नाई के 5 पद और माली के 37 पद भरे जाएंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कॉन्स्टेबल गार्डनर के पद के लिए 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। कॉन्स्टेबल नाई और सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन के लिए आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं नाई के पद के लिए आयु 18-23 वर्ष निर्धारित की है।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एप्लिकेशन फीस में महिलाओं, एक्स सर्विसमैन, एससी और एसटी वर्ग को छूट दी गई है। ये अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

मिलेगी इतनी सैलरी

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स के लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइटrecruitment.itbpolice.nic.inपर जाएं।
- फिर वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और विवरण भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- सभी स्कैन किए गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# दक्षिण रेलवे की ओर से की जाएगी 2438 पदों पर भर्ती, फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी इन चीजों को जांच लें

# तमिलनाडु: दिनदहाड़े राह चलती महिला पर हमला करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

# बजट के बाद PM मोदी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन, नव-मध्यम वर्ग, गांव, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है Budget 2024

# 2 News : सूर्या के बर्थडे पर ‘कंगुवा’ का पहला गाना रिलीज, ‘खेल-खेल में’ और ‘घुड़चढ़ी’ को लेकर आई यह Updates

# अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है तमिलनाडु का एक गांव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com