IPPB : GDS एग्जीक्यूटिव के 344 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें काम की बातें

By: Rajesh Mathur Mon, 14 Oct 2024 5:42:13

IPPB : GDS एग्जीक्यूटिव के 344 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें काम की बातें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 11 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.ippbonline.com/web/ippbपर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 344 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें अंडमान और निकोबार द्वीप में 01, दिल्ली में 06, आंध्र प्रदेश में 08, गोवा में 01, अरुणाचल प्रदेश में 05, गुजरात में 29, असम में 16, हरियाणा में 10, बिहार में 20, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में 02, जम्मू और कश्मीर में 04, छत्तीसगढ़ में 15, झारखंड में 14, दादरा और नगर हवेली में 01, कर्नाटक में 20, केरल में 04, लद्दाख में 01, पश्चिम बंगाल में 13, लक्षद्वीप में 01, मध्य प्रदेश में 20, महाराष्ट्र में 19, मणिपुर में 06, मेघालय में 04, मिजोरम में 03, नागालैंड में 03, ओडिशा में 11, पुदुचेरी में 01, पंजाब में 10, राजस्थान में 17, सिक्किम में 01, तमिलनाडु में 13, तेलंगाना में 15, त्रिपुरा में 04 और उत्तर प्रदेश में 36 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से रेगुलर या डिस्टेंस मोड में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास GDS के रूप में काम करने का 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो 1 सितंबर 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही एज रिलेक्सेशन के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

ऐसे होगा चयन और ये है वेतन

जीडीएस की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 30000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ippbonline.com/web/ippbपर विजिट करें।
- करिअर लिंक पर क्लिक करने करने के बाद भर्ती के लिए आवेदन लिंक Apply Now पर क्लिक करें।
- अब अगले पोर्टल पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# कश्मीरी शुफ्ता : इतनी शानदार डिश को पाकर खुशी के मारे उछलने लगता है किसी का भी मन #Recipe

# महाराष्ट्र चुनाव 2024: CM पद के लिए मुस्लिम चेहरा? MVA का बड़ा सियासी दांव, जानें इसके पीछे की वजह

# 2 News : रकुल को 4 दिन बाद ही इस एक्ट्रेस ने कर दिया था रिप्लेस, बेटी के साथ पहली बार नजर आया स्टार कपल

# BB 18 : सबसे पहले हुई इस कंटेस्टेंट की छुट्टी, मल्लिका ने सलमान को किया Kiss, बताया 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर'

# 2 News : ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के टकराव पर बोले कार्तिक, रजनीकांत की मूवी में कैमियो करेगा सुपरस्टार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com