IOCL : इन 200 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, इन राज्यों में होगी नियुक्ति, देखें…

By: Rajesh Mathur Tue, 18 Mar 2025 6:34:38

IOCL : इन 200 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, इन राज्यों में होगी नियुक्ति, देखें…

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मार्केटिंग डिवीजन के लिए नॉर्दर्न रीजन में अप्रेंटिस की सीधी भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती का ऑफिशियल विज्ञापन जारी हो गया है। साथ ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर 16 मार्च से फॉर्म भरने का लिंक भी एक्टिव है। योग्य उम्मीदवारों से 22 मार्च तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। टेक्नीशियन, ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस की यह वेकेंसी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों क्षेत्रों के लिए है। नियुक्ति दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। हर राज्यों में पदों की संख्या अलग-अलग है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए डिप्लोमा पास, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आईटीआई पास, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए बीबीए, बीए, बी.कॉम, बी.एससी और डाटा एंट्री ऑपरेटर 12वीं पास अभ्यर्थी योग्य है। इनमें न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक है। आयु सीमा पर नजर डालें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 से ज्यादा नहीं है।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में बिना किसी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अभ्यर्थियों का चयन सीधे मेरिट बेस पर होगा। अभ्यर्थियों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर सूचित किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइटiocl.comपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर IOCL Technical/Trade/Graduate Apprentice Recruitment 2025 लिंकपर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# स्पेस में 9 महीने बिताने के बाद धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, इन स्वास्थ्य समस्याओं का करना पड़ सकता हैं सामना

# सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने वाला ड्रैगन कैप्सूल: जानें इसकी खासियत, बैठने की क्षमता और कैसे करता है काम

# ITBP : स्पोर्ट्स कोटा के तहत भरे जाएंगे कॉन्स्टेबल के 133 पद, हर हाल में इस दिन तक कर दें आवेदन

# 1981 फिरोजाबाद नरसंहार: UP के दिहुली गांव में सामूहिक हत्याकांड के 44 साल बाद तीन दोषियों को मौत की सजा

# केसर-पिस्ता वाली साबूदाना खीर : घरवाले चाटते रह जाएंगे अंगुलियां, मेहमान भी खाएंगे चटखारे लेकर #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com