IOCL : अप्रेंटिस के 473 पदों पर होगी नियुक्ति, उम्मीदवार इस तरह से करें आवेदन
By: Rajesh Mathur Thu, 18 Jan 2024 5:45:22
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह वेकेंसी विभिन्न ट्रेड्स के लिए निकाली गई है, जिनमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ह्यूमन रिसोर्स समेत अन्य में की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 1 फरवरी तक चलेगा। जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे तुरंत एप्लाई कर दें। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com पर जाकर आवेदन करें।
ये है आयु सीमा
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 12 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इन राज्यों में होगी नियुक्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 473 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, हरियाणा, असम, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में होगी।
ये है चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल है, जो 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 9 से 18 फरवरी के बीच जारी किए जाएंगे। प्रत्येक क्षेत्र के लिए मेरिट सूची अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
ये है एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) की होगी जिसमें एक सही विकल्प के साथ 4 विकल्प होंगे। उम्मीदवार को सही विकल्प चुनना होगा। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और कुल अंक 100 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को IOCL की वेबसाइटiocl.comपर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज फिर से खुलेगा, जहां एक पंजीकरण लिंक उपलब्ध होगा।
- लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
- एक बार हो जाने पर, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़े :
# PMC में इन 113 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी ये बातें भी जान लें
# अयोध्या में भक्तों के लिए 51 होमस्टे और 14 होटल खुले, राज्य के तीन मंत्रियों ने किया उद्घाटन
# रामलला प्राण प्रतिष्ठा: VVIP लोगों को करीब से सुरक्षा प्रदान करेंगी पुलिस की 45 टीमें
# टी20आई में बतौर कप्तान रोहित के नाम सबसे ज्यादा छक्के, बाबर आजम के दो रिकॉर्ड की बराबरी की