
इंडियन बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो आज मंगलवार (23 सितंबर) से शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 171 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, बीएससी, एमसीए, एमएससी, एमबीए व अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और ओबीसी को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, प्रोफेशनल नॉलेज, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय से 220 अंकों के 160 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे। सफल उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों का इंटरव्यू होगा। स्केल-II के पद पर चयनितों को 64820 से लेकर 93960, स्केल-III को 85920 से लेकर 1,05,280 और स्केल-IV को 1,02,300 से लेकर 1,20,940 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.indianbank.in/पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।














