
इंडियन आर्मी की ओर से टेक्निकल एंट्री स्कीम (Army 10+2 TES 55 Entry-July 2026 Batch) के लिए आज मंगलवार (14 अक्टूबर) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 90 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लास्ट डेट 13 नवंबर तय की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा उम्मीदवार जेईई मेन्स 2025 की परीक्षा में शामिल हुआ हो। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 ½ वर्ष से कम और अधिकतम आयु 19 ½ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया, साक्षात्कार और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही शारीरिक मानदंड परीक्षा में उम्मीदवारों को 10 मिनट 30 सैकंड में 2.4 किमी दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों की 40 पुशअप, 06 पुल अप, 30 सिट अप आदि की भी जांच की जाएगी। चयन होने के बाद उम्मीदवार को 70000 से लेकर 80000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.joinindianarmy.nic.inपर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ‘online application’ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।














