भारतीय डाक में 35000 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, इन पर भी दें ध्यान

By: RajeshM Tue, 02 July 2024 5:29:13

भारतीय डाक में 35000 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, इन पर भी दें ध्यान

भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक के 35000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। 25 जून को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथि को भी घोषित कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जाएगी। एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होते ही अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/पर जाकर निर्धारित तिथि के अंदर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच जरूर कर लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने केंद्रीय बोर्ड या राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो। अभ्यर्थी ने 10वीं कक्षा मैथ्स एवं अंग्रेजी विषय से पास की हो। इसके साथ ही कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज और साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवार/थर्ड जेंडर कैटेगरी के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

इसमें उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के मेरिट बेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।

ये भी पढ़े :

# मैंगो शेक : इसके लिए सबकी धारणा है एक, पीकर आ जाता है मजा और एनर्जी मिलती भरपूर #Recipe

# हारिस रऊफ, फखर जमान सहित 12 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को T20 लीग के लिए PCB से मिली NOC

# पंजाब उप चुनावों से पहले हुआ बड़ा उलटफेर, अकाली दल उम्मीदवार आप में हुई शामिल

# 'किल' का अंग्रेजी रीमेक बनेगा, एक नजर हॉलीवुड की उन फिल्मों पर जो बॉलीवुड कथानक से प्रेरित हैं

# पूर्व भारतीय स्टार ने वायरल वीडियो में बाबर आज़म को 'स्वार्थी' कहा, लोग हैरान, 'वसीम, वकार, हर कोई कहता है...'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com