भारतीय डाक : GDS के 44228 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती संबंधी ये बातें भी हैं काम कीं

By: Rajesh Mathur Mon, 15 July 2024 5:40:57

भारतीय डाक : GDS के 44228 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती संबंधी ये बातें भी हैं काम कीं

भारतीय डाक की ओर से देशभर के विभिन्न डाक सर्किल के अंतर्गत तमाम डाकघरों में तैनाती के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 44228 GDS की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार (15 जुलाई) से शुरू हो रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 5 अगस्त तक एप्लाई कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 का उद्देश्य देशभर के 23 सर्किलों में 44228 ग्रामीण डाक सेवक रिक्तियों को भरना है। यह भर्ती स्टेट वाइज निकाली गई है। इसमें पदों की संख्या भी स्टेट वाइज अलग-अलग रखी गई है। राजस्थान में 2718, बिहार में 2558, उत्तर प्रदेश में 4588, मध्य प्रदेश में 4011 और छत्तीसगढ़ में 1338 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उन्हें अपने संबंधित राज्य की आधिकारिक भाषा को मैट्रिक स्तर पर पढ़ा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

जीडीएस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

ऐसे होगा चयन

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट राज्यवार या सर्कलवार तैयार की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

भारतीय डाक विभाग उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर करेगा। ग्रामीण डाक सेवक पद पर वेतन 10000 रुपए से लेकर 29380 रुपए प्रति माह तक होगा।

ऐसे करें आवेदन

- इंडिया पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइटwww.indiapostgdsonline.gov.inपर जाएं।
- आवेदकों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपनी एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आवेदन फॉर्म तक पहुंच सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए।
- मांगी गई जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

ये भी पढ़े :

# पपीता शेक : पेट की गर्मी करता है शांत, ऊर्जा से भर जाता है शरीर, स्वाद भी होता है परफेक्ट #Recipe

# कर्नाटक: नहीं बढ़ाया जाएगा राज्य बस किराया, कांग्रेस ने किया स्पष्ट

# उत्तपम : पूरे देश के लोगों की जबान पर चढ़ चुका है इस मशहूर साउथ इंडियन डिश का स्वाद #Recipe

# ट्रम्प के आखिरी समय में सिर झुकाने से उनकी जान बच गई, जिसमें अवैध अप्रवासी ट्विस्ट भी शामिल

# पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने की घोषणा, इमरान खान की PTI पार्टी पर लगाया जाएगा प्रतिबंध

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com