IIMC : की जा रही है असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, आवेदन करते समय इन बातों पर दें ध्यान

By: Rajesh Mathur Thu, 16 May 2024 6:03:34

IIMC : की जा रही है असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, आवेदन करते समय इन बातों पर दें ध्यान

प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) की ओर से नई दिल्ली समेत कई जगह अपने रीजनल कैंपस में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे और आवेदन iimcrecreuitment cell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 6 जून शाम 5 बजे तक है। जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) के परिसरों के लिए कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री होनी अनिवार्य है। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक की उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए।

बढ़ाया जा सकता है कॉन्ट्रेक्ट

बता दें कि ये पद अनुबंध (कॉन्ट्रेक्ट) के आधार पर शुरुआत में एक साल (दो सेमेस्टर) के लिए भरे जाने हैं। चुने गए आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर और आईआईएमसी के प्राधिकारियों के फीडबैक के आधार पर इस कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार जिस कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका जिक्र आवेदन पत्र में जरूर करें। इसके अलावा अगर आप एक से ज्यादा कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन कैंपस के नाम का भी जिक्र करें। इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे, जिसकी जानकारी आवेदकों को उचित समय पर दी जाएगी।

ये भी पढ़े :

# स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन, 17 मई को पेश होने के लिए कहा

# तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में बस और ट्रक की टक्कर, 4 मरे, 20 घायल, मुख्यमंत्री का आर्थिक सहायता का वादा

# सब्जी के साथ धनिया फ्री..., Blinkit के इस ऑफर के बाद इंटरनेट पर लगी मीम्स की लाइन

# स्वाति मालीवाल हमले पर बोली प्रियंका गांधी, मैं पार्टियों की परवाह किए बिना महिलाओं का समर्थन करती हूँ

# सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के भाषण पर ED की याचिका खारिज की, कहा - हम उनकी बात पर ध्यान नहीं देंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com