इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की ओर से एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम सेagt.iffco.inपर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मार्च तय की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी किया हो। बीएससी डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। एससी/एसटी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 55 प्रतिशत तय किए गए हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 1 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, सूरत, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोचीन, जोधपुर, जम्मू, शिमला, भोपाल, जबलपुर शहरों में किया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतन
इस भर्ती के लिए 1 वर्ष तक ट्रेनिंग पीरियड रहेगा। ऐसे में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 1 वर्ष तक 33000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। एक साल होने के बाद वेतन 37000 रुपए प्रति माह हो जाएगा।
ऐसे करें एप्लाई
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट परagt.iffco.inविजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले क्लिक हियर टू रजिस्टर पर क्लिक करें।
- फिर मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद क्लिक हियर टू लॉग इन पर क्लिक करके फॉर्म पूरा कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।