
हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HPU) ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल) के कुल 285 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटdhbvn.org.inपर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 29 अक्टूबर तय की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री जरूरी है। असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत भाषा का अध्ययन किया हो।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। एससी व बीसी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। एससी, बीसी, महिला और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 148 रुपए, जबकि सामान्य वर्ग के लिए यह राशि 590 रुपए निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया में वैध GATE स्कोर (2022, 2023, 2024 या 2025) के आधार पर मेरिट सूची देखी जाएगी। फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। वेतनमान की बात करें तो यह 53100 से 1,67,800 रुपए प्रति माह (पे मैट्रिक्स लेवल-9) है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdhbvn.org.inपर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।














